मां के लिए पति को दिया तलाक, रिश्ता तोड़ने का हुआ मलाल, एक्ट्रेस ने फिर गुपचुप रचाई दूसरी शादी

5 AUG

Credit: Social Media

सनम सईद पाकिस्तानी सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं. सनम सईद इन दिनों पाकिस्तान के मोस्ट पॉपुलर वेब शो 'बरजख' में नजर आ रही हैं. 

कौन है ये हसीना?

दुनियाभर में जितनी पॉपुलैरिटी इस शो को मिल रही है, उतनी ही तारीफ सनम सईद की एक्टिंग की भी हो रही है. 

पर्दे पर हमेशा अपने किरदार में खरी उतरने वाली सनम सईद असल जिंदगी में काफी मुश्किलों का सामना कर चुकी हैं.

जानकर हैरानी होगी कि सनम सईद ने अपनी मां की खातिर अपने पति संग सालों का रिश्ता ही खत्म कर दिया था. 

सनम सईद ने कुछ साल पहले पाकिस्तानी एक्ट्रेस समीना पीरजादा के एक टॉक शो में अपनी टूटी शादी का सच बताया था. 

एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने साल 2015 में बचपन के दोस्त फरहान हसन संग शादी रचाई थी.

शादी के बाद एक्ट्रेस पति संग दुबई शिफ्ट हो गई थीं. उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था. वो पति और परिवार पर फोकस करना चाहती थीं. 

लेकिन फिर कुछ समय बाद उनकी मां बहुत बीमार हो गई थीं. सनम को लगा कि उनकी मां को उनकी जरूरत है. उस समय सनम की प्राइऑरिटी उनकी मां थी.

ऐसे में वो पति संग अपने रिश्ते पर ध्यान नहीं दे पा रही थीं. सनम का कहना था कि पति को टाइम ना देने का उन्हें अफसोस भी था. लेकिन उनके लिए सबसे जरूरी उनकी बीमार मां थी.

मां की देखभाल करने की खातिर सनम ने पति को तलाक दे दिया था. शादी के 3 साल बाद 2018 में एक्ट्रेस ने पति संग तलाक का ऐलान कर दिया था. 

सनम सईद ने फिर साल 2021 में एक्टर मोहिब मिर्जा संग गुपचुप दूसरी शादी कर ली थी. एक्ट्रेस ने 2023 में अपनी दूसरी शादी की अनाउंसमेंट की थी.

बता दें कि सनम के साथ मोहिब की भी ये दूसरी शादी है. एक्टर की पहली शादी 2005 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस अमीना शेख संग हुई थी, लेकिन फिर 2019 में दोनों का तलाक हो गया था. तलाक के बाद मोहिब ने सनम संग दूसरा निकाह किया था.