दूसरी शादी के बाद प्रेग्नेंट हुई एक्ट्रेस? बोलीं- प्राउड पेरेंट्स, खुशखबरी सुन झूमे फैन्स

10 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत की लाइफ में केवल खुशियां ही खुशियां हैं. दूसरी शादी के बाद वह परमानेंटली केन्या शिफ्ट हो चुकी हैं.

प्रेग्नेंट हैं दलजीत?

दलजीत अक्सर ही पति निखिल पटेल संग रोमांटिक होते हुए फोटोज पोस्ट करती नजर आती हैं.

पर इस बार जो फोटो दलजीत ने पोस्ट की है, उससे उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को हवा दे दी है. 

दरअसल, फोटो में दलजीत और निखिल काफी खुश नजर आ रहे हैं. कैप्शन में एक्ट्रेस ने खुद को 'प्राउड पेरेंट्स' बताया है.

ऐसे में फोटो कैप्शन पढ़ने के बाद फैन्स कयास लगाने लगे हैं कि एक्ट्रेस दूसरी शादी के बाद प्रेग्नेंट हैं.

पर दलजीत ने कुछ दिनों पहले ही कन्फर्म किया था कि अभी वह प्रेग्नेंसी प्लान नहीं कर रही हैं. आगे का पता नहीं.

बता दें कि 'प्राउड पेरेंट्स' शायद दलजीत ने इसलिए भी खुद को बताया है, क्योंकि उनका एक बेटा है जेडन और सौतेली बेटी है आरा.

अक्सर ही दलजीत अपने बेटी और बेटे जेडन के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती नजर आती हैं.

फैन्स भी एक्ट्रेस और उनकी न्यू फैमिली पर केवल प्यार ही बरसाते हैं. एन्जॉय यॉर लाइफ दलजीत, हम तो यही कहेंगे.