शादी को बीते 8 साल, अबतक मां नहीं बनी 40 की एक्ट्रेस, बोली- मुझपर प्रेशर...

14 Nov 2024

Credit: Divyanka Tripathi

स्टार प्लस के शो 'ये है मोहब्बतें' की इशी मां का रोल अदा कर घर-घर में मशहूर हुईं दिव्यांका त्रिपाठी, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कदम रख चुकी हैं. 

कब मां बनेंगी दिव्यांका?

दिव्यांका, जावेद जाफरी संग स्क्रीन शेयर करती नजर आ रही हैं. ओटीटी सीरीज 'द मैजिक ऑफ श्री' में ये एक मां का रोल अदा करती दिख रही हैं.

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दिव्यांका ने बताया कि किस तरह लोग रियल लाइफ में उनपर मां बनने का दबाव डाल रहे हैं. और ये प्रेशर सही नहीं. 

दिव्यांका ने कहा- ये जो मां बनने वाला सवाल है, ये मुझे अब इतना हर्ट नहीं करता है. लोगों के अरमान हैं, फैन्स हैं, उन्हें चाहिए कि अपने फेवरेट आर्टिस्ट को एक तरीके से देखें. 

"ये सब उन लोगों का प्यार है. पर मुझे बुरा तब लगता अगर मेरे परिवार के लोग मुझपर मां बनने का दवाब बना रहे होते. मेरे घर में बच्चा पैदा करने को लेकर ताने दिए जा रहे होते."

"मेरे घर में ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. दोनों ही परिवार मुझे और विवेक को काफी सपोर्ट करते हैं और चीजों को समझते हैं."

"वो लोग इस बात को समझते हैं कि मैं और विवेक जब बच्चा प्लान करने को लेकर रेडी होंगे तो हम बेबी को अच्छा सपोर्ट कर पाएंगे."

"बेबी प्लान करने के लिए आपकी पूरी बायोलॉजी भी इन्वॉल्व होती है. एक बेबी के लिए साइंस इन्वॉल्व होता है. कोई इस बारे में नहीं सोच रहा है."