कब मां बनेगी 40 साल की एक्ट्रेस? बोली- शादी को 2 साल हुए, मैं प्रेग्नेंट...

23 Nov 2024

Credit: Karishma Tanna

टीवी-फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना 40 साल की हैं. शादी को भी 2 साल हो गए हैं. पर इन्होंने अबतक फैन्स को खुशखबरी नहीं दी है. 

करिश्मा नहीं हैं प्रेग्नेंट

करिश्मा ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में मां बनने के सावल पर रिएक्ट किया था. सिद्धार्थ कनन संग बातचीत के दौरान करिश्मा ने प्रेग्नेंसी को लेकर चुप्पी तोड़ी थी.

करिश्मा कुछ दिनों पहले पति वरुण के साथ मुंबई के रेस्त्रां के बाहर स्पॉट हुई थीं. उनका बैली काफी हैवी नजर आया था. पैपराजी के कैमरे में जब वो कैद हुईं तो उस समय वो पेट पर हाथ भी रख रही थीं. 

ऐसे में फैन्स ने माना कि करिश्मा प्रेग्नेंट हैं. लेकिन ऐसा कुछ नहीं. करिश्मा ने प्रेग्नेंसी पर बात करते हुए कहा- मैंने खुद को लेकर पढ़ा कि मैं प्रेग्नेंट हूं. 

"उस समय मैंने वरुण को वो न्यूज दिखाई और कहा कि ये सब क्या है. अगर मैंने खाना खाया और मेरा पेट हैवी फील कर रहा था तो लोगों ने सोच लिया कि मैं प्रेग्नेंट हूं."

"मुझे खुद के लिए वो न्यूज पढ़कर काफी हंसी आई थी. मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं, न ही मैं बेबी प्लान कर रही हूं. जब भी ऐसा होगा, मैं फैन्स को गुडन्यूज देने से पीछे नहीं हटूंगी."

बता दें कि करिश्मा तन्ना को 'कॉल मी बे' में स्पेशल अपीयरेंस रोल में देखा गया ता. इससे पहले वो ओटीटी पर आई वेब सीरीज 'स्कूप' में नजर आई थीं.