2 OCT
Credit: Instagram
40 साल की टीवी एक्ट्रेस सायंतनी घोष की शादी को 3 साल हो चुके हैं, लेकिन उन्होंने बेबी प्लानिंग नहीं की है.
एक्ट्रेस ने टेली टॉक को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनकी ऐसी कोई प्लानिंग नहीं हैं. वो अपनी जिंदगी में बेहद खुश हैं.
सायंतनी ने सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर अनुग्रह तिवारी से 11 साल तक डेट करने के बाद शादी की थी.
कपल ने 2021 में सात फेरे लिए, दोनों के बीच कल्चर का भी बड़ा गैप है, क्योंकि सायंतनी बंगाली हैं.
एक्ट्रेस ने बताया कि इस शादी में कोई अड़चन ना आए इसके लिए उन्होंने पहले से ही घरवालों को समझा दिया था, और दोनों रीति-रिवाज से कुछ कुछ रस्में की थी.
इसके बाद सायंतनी ने बेबी प्लानिंग पर भी बात की, और कहा कि हमारी फैमिली में तीन बच्चे हैं, मेरी ननद के बच्चों के हम गॉड पैरेंट्स हैं.
उन सबको मैं अपना ही बच्चा मानती हूं तो फिलहाल तो हम बहुत खुश हैं. हमने आपस में अभी तक कोई बात नहीं की है. और लगता नहीं कि आगे भी करेंगे.
मैं उस उम्र में हूं और अपने करियर में भी उस स्टेज पर हूं कि मुझे डरने की जरूरत नहीं है. कभी ना नहीं कहना चाहिए लेकिन हम जिंदगी में बहुत खुश हैं.
सायंतनी टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं, वो नागिन, नामकरण, संतोषी मां, दहेज दासी जैसे कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं.