21 JULY
Credit: Instagram
टीवी की 'मधुबाला' दृष्टि धामी प्रेग्नेंट हैं और इस फेज को वो खूब एंजॉय कर रही हैं. वो बेहद स्ट्रॉन्ग तरीके से वर्कआउट करती दिखीं.
दृष्टि ने एक वीडियो पोस्ट किया जहां वो भारी भरकम एक्सरसाइज करतीं, वेट उठाती और वेट लिफ्टिंग तक करती दिखीं.
दृष्टि वीडियो में हेवी केटल बॉल और डम्बल से वर्कआउट कर रही हैं, उन्हें देखकर लगेगा ही नहीं कि वो प्रेग्नेंट हैं.
वीडियो पोस्ट कर एक्ट्रेस ने लिखा- मैं बच्चे को सींच रही हूं और जिम में कुछ गंभीर वजन भी उठा रही हूं.
चिंता मत करो मेरे पास डॉक्टर के नोट्स हैं कि मैं ये एक्सरसाइज कर सकती हूं. मैं मां वाली बॉडी तैयार कर रही हूं.
साथ ही दृष्टि ने ये डिस्क्लेमर भी दिया कि इसे घर पर या कहीं भी खुद से ट्राय ना करें. अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
उनका ये वीडियो देख फैंस दंग रह गए हैं. दृष्टि को सलाह देने के साथ साथ बेहद स्ट्रॉन्ग मां बता रहे हैं.
वहीं कुछ उनका ये वीडियो देख बच्चे के लिए डर गए हैं और लिख रहे हैं- प्लीज वो हेवी केटल बॉल मत यूज करो, बच्चे का ख्याल करो.
सेलेब्स दोस्त मौनी रॉय, अदा खान गौतमी कपूर ने उन्हें बेहद स्ट्रॉन्ग मां बताया तो करण ग्रोवर ने लिखा- इतना तो मैं नॉर्मली नहीं उठा सकता.