फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस दलजीत कौर की लाइफ में लंबे समय बाद खुशियां आई हैं. दूसरी शादी के बाद वे फैमिली संग विदेश में सेटल हो गईं.
दलजीत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
लेकिन कई लोग आज भी एक्ट्रेस को उनकी चॉइस के लिए ट्रोल कर रहे हैं. ऐसे ही एक यूजर को दलजीत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.
इंस्टा पर फैंस संग बातचीत के दौरान एक्ट्रेस से एक यूजर ने पूछा- बूढ़े आदमी से क्यों शादी की? क्यों?
एक्ट्रेस ने जवाब में कहा- क्योंकि मैं भी बूढ़ी हूं इसलिए मैंने बूढ़े शख्स से शादी की. हम परफेक्ट मैच हैं.
निखिल ने कहा- हम बूढ़े नहीं हैं. हमें जिंदगी का काफी अनुभव है. उम्र वगैरह कुछ नहीं होता है.
दलजीत ने कहा- हम जिम से वापस आ रहे हैं. हम खुद को मेंटेन रखना चाहते हैं. हम अपने बच्चों और एक दूसरे के साथ बहुत खुश हैं.
बूढ़ा, जवान, बहुत जवान कुछ नहीं होता है. लोग हमें बूढ़ा-बूढ़ी कहते हैं. लेकिन हम दोनों साथ में बहुत खुश हैं.
एक्ट्रेस हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब देने में कसर नहीं छोड़तीं. उम्मीद है इस जवाब ने यूजर की बोलती बंद कर दी होगी.
फैंस से बातचीत के दौरान दलजीत ने क्लियर किया कि वो दूसरी शादी के बाद प्रेग्नेंसी के बारे में नहीं सोच रहीं.
दलजीत का कहना है वो तीन बच्चों के साथ खुश हैं. अब वो फैमिली संग लाइफ एंजॉय करना चाहती हैं.