40 साल में दूल्हा बनेगा तलाकशुदा एक्टर? बोला- मेरा परिवार बढ़ेगा, Ex वाइफ पर किया कमेंट

4 NOV

Credit: Instagram

टीवी एक्टर शालीन भनोट अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. दलजीत कौर उनकी एक्स वाइफ हैं.

नेचर कोट्स इन हिंदी

दलजीत ने तो दूसरी शादी कर ली. वो बात अलग है कि उनकी ये शादी 10 महीने में ही टूट गई. लेकिन क्या शालीन भी दूसरी शादी करेंगे?

टेली मसाला संग बातचीत में दूसरी शादी के सवाल पर शालीन ने कहा- ईश्वर की इतनी कृपा है कि हर 2-3 महीने में मेरा परिवार बढ़ रहा होता है.

हमारी टीम शालीन है. मैं और टीम उसके लिए काम करते हैं. वो परिवार अच्छे से बढ़ रहा है और बढ़ता ही जाएगा.

बात रही शादी की तो, मैंने वेन्यू, केटरिंग, डेकोरेशन वाला सब सेट कर लिया है. बस लड़की की देर है. वो मिल जाए तो मैं शादी कर लूंगा.

फिर वो सीरियस होकर कहते हैं- कभी सोचा नहीं शादी के बारे में. टाइम भी नहीं है, कहां टाइम है. अभी अपनी लिस्ट पूरी नहीं हो रही है. देखते हैं ईश्वर करेगा तो होगी शादी.

उनसे पूछा गया क्या शादी पर उन्हें भरोसा है? शादी करनी चाहिए या नहीं? शालीन बोले- शादी करनी चाहिए बिल्कुल, मैंने पेरेंट्स का देखा है वो इतने खुश रहते हैं.

आज भी पापा मम्मी के लिए गुलाब लाते हैं. मम्मी सरप्राइज बनाती हैं उनके लिए. मैं शादी को एंडोर्स करता हूं. हर किसी को शादी करनी चाहिए.

फिर मस्ती मूड में आते हुए कहा- लेकिन बार-बार करना भी अच्छा नहीं रहता. जीवनसाथी होना अच्छा है. सब लोग शादी करो, हमें अच्छा खाने को मिलता है. सब करो और मुझे बुलाओ.