16 SEPT
Credit: Instagram
एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन 41 साल की हैं लेकिन वो आज भी सिंगल हैं, उन्होंने शादी नहीं की है. उनका ऐसा इरादा भी नहीं है.
त्रिशा के मुताबिक आज कल कोई रिश्ता निभाने में विश्वास नहीं रखता, उन्होंने अपने आसपास ऐसे कई लोग देखे हैं जो गलत रिलेशन में हैं.
त्रिशा ने कहा- अगर आप मुझसे पूछेंगे कि मुझे कब शादी करनी है, तो सच में मुझे नहीं पता. ये पूरी तरह से उसपर डिपेंड करता है जिसके साथ मैं हूं.
जिसके साथ मैं अपनी जिंदगी बिताने का सोचूंगी, जिससे मैं मिलूंगी ये उस पर निर्भर करता है. क्योंकि मैं तलाक में विश्वास नहीं रखती.
मैं अगर शादी करूं तो मैं तलाक की ओर जाना ही नहीं चाहती. मैं ऐसे कई कपल्स को जानती हूं जो ऐसे रिलेशन में हैं, जहां सब कुछ गलत है.
मैं उन लोगों को जानती हैं, उनमें से कुछ मेरे दोस्त हैं. कुछ बेहद नाखुश हैं. फिर भी वो उस रिश्ते को निभा रहे हैं- कभी बच्चे, फैमिली, या कोई और वजह से.
मैं ऐसी शादी में नहीं रहना चाहती. बिल्कुल नहीं. इसलिए मैं सोचती हूं कि मैं इंतजार करूं और उससे शादी करूं जो सही हो मेरे लिए.
त्रिशा ने आगे कहा- और अगर ऐसा नहीं होता तो नहीं करूंगी शादी, वो भी ठीक है. शायद वही मेरी किस्मत में होगा.
त्रिशा पोन्नियन सेल्विन, लियो, सामी और घिली जैसी कई हिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं. एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड फिल्म कुछ खट्टा कुछ मीठा भी की थी.