साल 2001 में फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से रातोरात पॉपुलर होने वाली एक्ट्रेस दीया मिर्जा इंडस्ट्री में बहुत कम एक्टिव नजर आती हैं. इनकी फिल्म 'धक धक' थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है.
फिल्म के प्रमोशन के दौरान दीया ने बताया कि उन्होंने इंडस्ट्री में कई रिजेक्शन्स झेले हैं, वो भी अपनी खूबसूरती की वजह से.
दीया किसी फिल्मी बैकग्राउंड फैमिली से नहीं आती हैं. उन्होंने अपनी पहचान खुद बनाई है. दीया ने कहा- मुझे कई ए लिस्टेड फिल्ममेकर्स ने रिजेक्ट किया, क्योंकि मैं सुंदर दिखती हूं.
"कितने डायरेक्टर्स हैं, जिनके साथ मैं काम करना चाहती हूं. पर उन्होंने मुझे कास्ट नहीं किया, क्योंकि मैं खूबसूरत हूं. कोई बात नहीं. ठीक है."
"आज वही डायरेक्टर्स मेरे साथ काम करना चाहते हैं. लाइफ बदलती है. मैं 18 साल की थी जब फिल्मों में आई थी. मुंबई में अकेले रहती थी, घर चलाती थी."
"अपना खाना खुद बनाती थी, झाडू-पोछा करती थी. काम पर जाती थी, टैक्स और बिल खुद भरती थी. गैस कहां से खरीदनी है, ये देखती थी और फोन का कनेक्शन लेना है, ये भी खुद ने ही देखा था."
"पर आज मैं जिस मुकाम पर हूं, खुद को भाग्यशाली मानती हूं. पर यहां तक पहुंचने में मुझे वक्त लगा और बहुत मेहनत भी."