13 FEB 2024
Credit: Karan\Bipasha
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर बी-टाउन के फेमस कपल हैं. दोनों का प्यार और सुपर सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस को कपल गोल्स देती है.
लेकिन जब बात प्रोफेशनल काम को लेकर फीडबैक देने की आती है, तो बिपाशा बिना शुगर कोटिंग किए कड़े शब्दों में करण को सच बताती हैं.
अब इंडिया टुडे को दिए नए इंटरव्यू में करण सिंह ग्रोवर ने कहा कि उनकी पत्नी बिपाशा उनकी सबसे बड़ी क्रिटिक हैं.
करण ने कहा कि फिल्म फाइटर में उनकी परफॉर्मेंस देखकर पत्नी बिपाशा इमोशनल हो गई थीं. उनके आंसू निकलने लगे थे.
करण ने कहा कि बिपाशा को फिल्म इतनी अच्छी लगी कि वो इंटरवल के दौरान रोने लगी थीं. पहले फिल्म की कहानी पता होने के बावजूद बिपाशा अपने आंसुओं पर कंट्रोल नहीं रख पाईं.
करण ने ये भी कहा कि वो और उनके दोस्त भी फाइटर देखकर रोने लगे थे. बिपाशा ने भी कहा कि उन्हें उनपर गर्व है.
हालांकि, करण ने इस दौरान ये भी कहा कि अगर बिपाशा को उनका काम पसंद नहीं आता तो वो बुरी तरह उन्हें क्रिटिसाइज करती हैं.
सच बोलने में वो बिल्कुल भी अपनी बातों पर शुगर कोटिंग नहीं करतीं, जिस वजह से उन्हें खुद में सुधार करने में आसानी होती है.
करण ने कहा कि हर किसी की जिंदगी में एक ऐसा इंसान होना चाहिए, जो ईमानदारी से आपकी खामियों के बारे में बता सके और उनकी लाइफ में बिपाशा वो एक इंसान हैं.
हालांकि, करण ने ये भी कहा कि कभी-कभी पत्नी बिपाशा के तीखे क्रिटिसिज्म से उन्हें दुख भी होता है.
करण सिंह ग्रोवर की बात करें तो बिपाशा से उन्होंने तीसरी शादी रचाई है. एक्टर की पहली शादी श्रद्धा निगम और दूसरी जेनिफर विंगेट से हुई थी. लेकिन दोनों ही पत्नियों संग एक्टर ने तलाक ले लिया और फिर बिपाशा को अपना पार्टनर चुना.