पति संग पब्लिकली Liplock करने पर उड़ी खिल्ली- मिले ताने, एक्ट्रेस बोली- रोमांस से...

13 FEB 2024

Credit: Shriya Saran

बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस श्रिया सरन रील लाइफ के साथ रियल लाइफ में भी काफी रोमांटिक हैं.

पति को किस करने पर क्या बोली एक्ट्रेस?

एक्ट्रेस कई मौकों पर खुल्लम-खुल्ला पति संग रोमांटिक होती नजर आती हैं. अवॉर्ड फंक्शन हो, कोई पार्टी हो या फिर एयरपोर्ट...श्रिया हर जगह अपने पति संग लिपलॉक करती दिखती हैं. 

अब Kiss Day के खास मौके पर श्रिया ने पति संग अपने किसिंग मोमेंट पर बात की है.

HT संग बातचीत में श्रिया ने कहा- हर रिश्ते में कुछ अच्छे और कुछ मुश्किल पल होते हैं. मुझे याद है कि एक बार मेरी तबीयत ठीक नहीं थी. मैं काफी लो फील कर रही थी. 

तब Andrei Koscheev (श्रिया के पति) फिल्म प्रीमियर से सीधा मेरे पास आ गए थे. वो थके हुए थे, लेकिन फिर भी मेरे साथ रहे. मैं बहुत नर्वस थी, ऐसे में उन्होंने मुझे किस किया. मुझे कंफर्टेबल फील कराया.

श्रिया ने बताया कि पैशनेट Kiss पहले पति और उनके बीच प्राइवेटली होती थीं. लेकिन उनके बीच का प्यार और रोमांटिक मोमेंट्स पब्लिकली भी दिखने लगे.

एक्ट्रेस बोलीं पहले लोगों को पति संग उनके पब्लिकली किस करने पर हंसी आती थी. लोग उनका मजाक बनाते थे.

हालांकि, श्रिया का मानना है कि अपने प्यार को पब्लिकली एक्सप्रेस करना काफी जरूरी है, जब तक इससे कोई अनकंफर्टेबल फील नहीं करता है.

बता दें कि 41 साल की श्रिया ने साल 2018 में Andrei Koscheev संग शादी रचाई थी. कपल की शादी को 6 साल हो चुके हैं, लेकिन प्यार आज भी अटूट है.