आयरा-नूपुर के रिसेप्शन में पति संग रोमांटिक हुई 41 की एक्ट्रेस, भरी महफिल में किया Liplock, हुई ट्रोल

14 JAN 2024

Credit: Yogen Shah\Instagram

उदयपुर में शाही अंदाज में शादी रचाने के बाद 13 जनवरी को आयरा-नूपुर की मुंबई में रिसेप्शन पार्टी हुई.

आयरा का ग्रैंड रिपेस्शन

न्यूलीवेड कपल की रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की.

आमिर की बेटी-दामाद को आशीर्वाद देने साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रिया सरन भी अपने पति  Andrei Koscheev संग खास अंदाज में पहुंचीं. 

रिसेप्शन पार्टी में पैपराजी को पोज देते हुए 41 साल की श्रिया सरन पति संग रोमांटिक होती हुई नजर आईं.

भरी महफिल में एक्ट्रेस अपने पति को बार-बार लिपलॉक करती दिखाई दीं. पति संग एक्ट्रेस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 

पति को लिपलॉक करने पर श्रिया सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. एक यूजर ने लिखा- इतना शो ऑफ मत करो. 

दूसरे ने लिखा- घर पर किस करने को नहीं मिलता क्या? अन्य यूजर ने लिखा- शर्म नहीं आती क्या?

श्रिया सरन के लुक की बात करें तो गोल्डन साड़ी में एक्ट्रेस स्टनिंग लगीं. कानों में झुमके-माथे पर बिंदी और स्लीक हेयर बन में श्रिया का लुक देखने लायक है. वहीं, उनके हसबैंड ब्लू सूट में काफी जंच रहे हैं.