20 Sep 2024
Credit: Yuvika Chaudhary
एक्ट्रेस युविका चौधरी मां बनने वाली हैं, लेकिन उनकी ये प्रेग्नेंसी नैचुरल नहीं है. आईवीएफ की मदद से वो प्रेग्नेंट हुई हैं. एक्ट्रेस अपने तीसरे ट्रायमेस्टर में हैं.
41 की उम्र में मां बन पाना काफी मुश्किल है. युविका को प्रेग्नेंसी में कुछ कॉम्प्लीकेशन्स आ रहे हैं. जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में एडमिट होना पड़ा है.
युविका ने यूट्यूब पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बता रही हैं कि कभी-कभी आप जब सुबह सोकर उठते हो तो वीक महसूस करते हो. 20 सितंबर का दिन उनके लिए अच्छा नहीं रहा.
युविका गाड़ी में बैठकर डॉक्टर के पास जाती दिख रही हैं. प्रिंस उनके साथ नहीं हैं. वो काम के सिलसिले में बाहर गए हुए हैं.
युविका को ब्लड चढ़ा है. डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. घर लौटने के बाद युविका कई घंटों तक सोई हैं, जिसके बाद वो बेहतर महसूस कर रही हैं.
युविका ने कहा- काफी समय से मुझे दिक्कत हो रही थी, लेकिन मैं अवॉइड कर रही थी. डॉक्टर ने मुझे आराम करने के लिए कहा था जो कि मैंने नहीं किया.
"अब मुझे अपना लेसन मिल चुका है. मैं आराम कर रही हूं. दवाइयां मेरी चल रही हैं. पर कल मुझे दोबारा डॉक्टर के पास चेकअप के लिए जाना होगा. पूरी रात मुझे उल्टी हुई है."