41 में मां बनी एक्ट्रेस, 20 दिन की हुई नन्ही राजकुमारी, बेबी का चेहरा करेगी रिवील

9 Nov 2024

Credit: Yuvika Chaudhary

न्यू मॉम युविका चौधरी, आजकल स्क्रीन से दूर, अपनी नन्ही राजकुमारी की परवरिश में बिजी चल रही हैं. पति प्रिंस शूट में बिजी हैं, जिसकी वजह से वो मां-बेटी को कम ही समय दे पा रहे हैं. 

युविका करेंगी बेटी का फेस रिवील

युविका ने 21 अक्टूबर को बेटी को जन्म दिया था. 41 की उम्र में वो मां बनीं. बेटी 20 दिन की हो गई है और फैन्स इंतजार कर रहे हैं कि वो कब बेटी का फेस रिवील करेंगी. 

हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में युविका ने फेस रिवील पर कहा- अभी फेस रिवील करने में समय है. बेबी अभी बहुत ही ज्यादा छोटी है. 

"जब वो थोड़ी बड़ी हो जाएगी तब हम लोग सोचेंगे कि बेटी का फेस रिवील करना है. अभी ये हमारा प्राइवेट टाइम है. अगर मेरे से पूछोगे तो बेबी का मैं फेस रिवील नहीं करूंगी."

"बेबी का फेस रिवील कब करना है वो मेरा और प्रिंस दोनों का बराबरी की च्वॉइस होगी. तो जब भी हम दोनों तैयार हो जाते हैं बेबी का फेस रिवील करने को लेकर, हम तब करेंगे."

"रही बात नाम रिवील करने की तो अभी उसका नाम हम लोगों ने नहीं रखा है. हालांकि, कुछ नाम हैं हम दोनों के पास जो दिमाग में है और हम बातचीत कर रहे हैं."

बता दें कि युविका और प्रिंस शादी के 6 साल बाद पेरेंट्स बने हैं. दोनों ही बेटी के आने से काफी खुश हैं. उनकी जिंदगी बदल चुकी है.