2 महीने की हुई युविका की बेटी, लेकिन प्र‍िंस संग रिश्ते नहीं ठीक! तस्वीर ने दिया ह‍िंट

20 दिसंबर

Credit: Yuvika Chaudhary

19 अक्टूबर का दिन एक्ट्रेस युविका चौधरी के लिए बेहद खास रहा. नन्ही परी का इन्होंने इस दुनिया में स्वागत किया. पिछले कुछ समय से युविका अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.

युविका ने दिखाई बेटी की झलक

रिपोर्ट्स की मानें तो प्रिंस और युविका में चीजें अच्छी नहीं चल रहीं. ऐसे में दोनों के तलाक की खबरें सामने आ रही हैं, लेकिन इसपर दोनों में से किसी ने भी रिएक्ट नहीं किया है. 

युविका ने अपने व्लॉग में बताया था कि डिलीवरी के समय प्रिंस उनके साथ नहीं थे. प्रिंस ने भी सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की थी. 

अब एक्ट्रेस ने अपनी नन्ही परी की झलक दिखाई है. इन फोटोज में युविका, 2 महीने की बेटी को गोद में लिए नजर आ रही हैं, लेकिन प्रिंस नहीं हैं.

युविका ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं. बेटी ने पिंक जम्पसूट पहना है. गोद में बेटी को लिए युविका उसपर प्यार लुटाती दिख रही हैं. 

फैन्स भी युविका और बेटी पर प्यार लुटा रहे हैं. एक्ट्रेस ने फोटोज पोस्ट कर लिखा है- 19 तारीख मेरे लिए बहुत खास है. 

पर किसी भी फोटो में प्रिंस नजर नहीं आ रहे हैं. हालांकि, बेटी को गोद में लेकर प्रिंस ने अकेले फोटो क्लिक कराएं हैं. प्रिंस और युविका दोनों ही एक-दूसरे के साथ पोज देने से बचे हैं.