23 DEC 2024
Credit: Instagram
एक्टर दुलकर सलमान कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस कर चुके हैं. अब उनका पत्नी के लिए किया गया एक रोमांटिक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है.
दरअसल, 22 दिसंबर को दुलकर सलमान ने अपनी शादी की 13वीं सालगिरह सेलिब्रेट की. इस खास मौके पर उन्होंने पत्नी के लिए एक रोमांटिक पोस्ट शेयर की.
एनिवर्सरी पोस्ट में दुलकर पत्नी पर प्यार लुटाते दिखाई दिए. पहली तस्वीर में वो अपनी लेडी लव को गाल पर Kiss करते नजर आए.
कुछ दूसरी तस्वीरों में दुलकर पत्नी को बांहों में लिए उनके साथ रोमांटिक होते दिखे. दोनों की केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है.
दुलकर और उनकी पत्नी की मुस्कान बता रही है कि शादी के 13 साल बाद भी उनके रिश्ते की चमक बरकरार है.
पत्नी संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर करने के साथ दुलकर ने अपनी लेडी लव के लिए एक दिल को छू लेने वाला नोट भी लिखा.
दुलकर ने लिखा- एक दूसरे को पति-पत्नी कहने की आदत डालने से लेकर अब मरियम के पापा और मम्मी के रूप में पहचाने जाने तक, हमने एक लंबा सफर तय किया है.
जिंदगी काफी हद तक उन सड़कों की तरह बन गई है, जिनपर मुझे गाड़ी चलाना पसंद है. कई उतार-चढ़ाव, ट्विस्ट एंड टर्न्स होते हैं.
मुझे लगता है कि इन सबके बीच जब तक तुम्हारा हाथ मेरे हाथ में है तो हम कहीं भी पहुंच सकते हैं. हम जिंदगीभर मिस्टर और मिसेज बने रहेंगे. तुमसे बहुत प्यार करता हूं.
पत्नी के लिए दुलकर सलमान की ये पोस्ट फैंस का दिल जीत रही है. फैंस कपल को मेड फॉर ईच अदर बता रहे हैं.
बता दें कि दुलकर सलमान ने दिसंबर 2011 को अमल सूफिया के साथ शादी रचाई थी. शादी से कपल की एक बेटी भी है. परिवार संग वो खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.