25 NOV
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस अदिति देव शर्मा ने फैंस को गुडन्यूज दी है. वो 41 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनी हैं.
अदिति ने सेकंड प्रेग्नेंसी को दुनिया से छिपाकर रखा. जब बच्चे की डिलीवरी हुई तब एक्ट्रेस ने बेबी के आने की गुडन्यूज फैंस को दी.
अदिति और उनके पति सरवर आहूजा के पहले से एक बेटा सरताज है. 2019 में कपल पहली बार पेरेंट बना था. सेकंड टाइम उनके घर बेटी ने जन्म लिया है.
इस स्पेशल न्यूज को कपल ने इंस्टा पर शेयर करते यूनिवर्स का शुक्रिया अदा किया है. एक्ट्रेस ने मैटरनिटी शूट की तस्वीरें पोस्ट की हैं.
कैप्शन में अदिति ने लिखा- प्यारी बेबी गर्ल, दुनिया में आने से पहले ये जान लो कि तुम्हारे लिए मन्नत मांगी गई थी. तुम्हारा इंतजार किया गया था.
अब वो दुनिया में आ चुकी है. बहुत प्यारी है. तुम्हारी महक, छोटे पैरे, नाजुक उंगलियां, चमकती आंखें... तुम्हारे होने का एहसास हमारी लाइफ को मजेदार एक्सपीरियंस से भरेगा.
फोटोशूट की तस्वीरों में एक्ट्रेस के बेटे ने बड़ा भाई बनने पर खुशी जाहिर की. बिग ब्रदर में प्रमोट होकर वो हैप्पी नजर आया.
अदिति और सरवर की शादी 2014 में हुई थी. दोनों टीवी इंडस्ट्री से हैं. अदिति ने कथा अनकही, सिलसिला बदलते रिश्ते को, गंगा जैसे शोज में काम किया है.
एक्ट्रेस मूवी 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल', '21 तोपों की सलामी' में नजर आई हैं. उनके पति ने सीरियल ज्योति, वंशज, पुनर्विवाह, दीया और बाती हम में काम किया है.