10 DEC 2024
Credit: Instagram
'बिग बॉस 18' में इस समय करणवीर मेहरा छाए हुए हैं. उनकी ईमानदारी और ह्यूमरस नेचर को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं.
शो में 41 साल के करण ने अब पिता बनने का ख्वाहिश का इजहार किया. करण की सबसे करीबी दोस्त चुम दरांग ने उनसे पूछा कि क्या वो बच्चे चाहते हैं?
इसपर करणवीर ने जवाब दिया- चाहिए यार. शिल्पा ने करणवीर को टीज करते हुए पूछा- बहुत सारे चाहिए ना?
शिल्पा की बात पर करण ने भी मजाकिया अंदाज में जवाब दिया- दो तो हैं मेरे पास. दो और हो जाएंगे तो अच्छा लगेगा.
लेकिन फिर मैं स्कूल छोड़ने जाऊंगा तो ऐसे ना बोलें कि पापा को भेजो...दादा क्यों आए हैं? ये बोलकर करण फिर बूढ़े इंसान की एक्टिंग करने लगे.
करण की बात पर शिल्पा ने उन्हें नसीहत दी- इसलिए तुम्हें जल्दी करनी चाहिए. बिग बॉस के घर से निकलते ही बच्चे पैदा कर लेना. करण, चुम और शिल्पा की इस बातचीत को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
करणवीर मेहरा की बात करें तो उनका दो बार तलाक हो चुका है. करण की पहली शादी देविका मेहरा से 2009 में हुई थी, लेकिन 2018 में उनका तलाक हो गया था.
इसके बाद करण ने निधि सेठ से दूसरी शादी 2021 में की, लेकिन 2 साल बाद 2023 में ही उनका रिश्ता टूट गया था. करण फिल्हाल सिंगल हैं.