2 पत्नियों संग टूटा रिश्ता- झेला तलाक का दर्द, 41 की उम्र में तीसरी शादी करेगा एक्टर? बोला- मैं सीधा...

14 DEC 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस 18 में इन दिनों लड़ाई-झगड़ों के साथ प्यार-मोहब्बत और रोमांस भी देखने को मिल रहा है. करणवीर और चुम दरांग के बीच बढ़ती नजदीकियां टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं.

तीसरी शादी करेगा एक्टर

करणवीर ने शो में ये कुबूल कर लिया है कि उन्हें चुम काफी पसंद हैं. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को भी काफी क्यूट लग रही है. 

Credit: Credit name

दरअसल, बीते एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों को राशन पाने के लिए एक टास्क दिया, जिसमें बिग बॉस ने घरवालों को ऑडियंस के कमेंट्स पढ़कर सुनाए, जिन्हें उनके जवाब देने थे. 

Credit: Credit name

बिग बॉस ने कहा कि फैंस को लगता है कि चुम दिल में करण को पसंद करती हैं, लेकिन बाहर चीजें कैसे दिखेंगी ये सोचकर वो अपनी फीलिंग्स छिपाती हैं? इसके जवाब में ज्यादातर घरवालों ने हां कहा और करण ने भी हामी भरी.

Credit: Credit name

सभी घरवाले फिर करण और चुम को टीज करने लगे. करण ने इस दौरान माना कि उन्हें चुम काफी पसंद हैं. करणवीर मजाकिया अंदाज में चुम से बोले-इतना प्यार है तो दिखाओ ना.

Credit: Credit name

शिल्पा शिरोडकर फिर करण को टीज करते हुए कहती दिखीं कि अगर वो चुम से शादी करेंगे तो वो खुद चुम को लेने अरुणाचल प्रदेश जाएंगी.

Credit: Credit name

इसपर चुम ने कहा कि वो पहले ही करण से कह चुकी हैं कि वो उनके छठे बॉयफ्रेंड बनेंगे. ये सुनने के बाद करण बोले- हम खतरों के खिलाड़ी हैं, सीधा शादी करेंगे. 

Credit: Credit name

इसपर चुम बोलीं कि तीसरी बार शादी लकी होती है. ये सुनने के बाद सभी घरवाले करणवीर और चुम को शादी के लिए टीज करने लगे. 

Credit: Credit name

बता दें कि करणवीर की पहले दो शादियां हो चुकी हैं. करण की पहली शादी 2009 में हुई थी, लेकिन फिर 2018 में उनका तलाक हो गया था. इसके बाद करण ने 2021 में निधि सेठ से दूसरी शादी की थी, लेकिन फिर 2023 में उनका तलाक हो गया था. 

Credit: Credit name