15 OCT
Credit: Social Media
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी टीवी टाउन के मोस्ट फेवरेट और एडोरेबल कपल हैं. दोनों अब जल्द ही पेरेंट क्लब में शामिल होने वाले हैं.
युविका प्रेग्नेंट हैं. प्रिंस नरूला संग शादी के 6 साल बाद युविका मां बनने जा रही हैं. उनकी डिलीवरी में कुछ ही दिन बचे हैं.
लेकिन डिलीवरी से पहले कपल का एक बहुत बड़ा सपना पूरा हो गया है. जी हां, प्रिंस और युविका ने बेबी के जन्म से पहले अपने लिए नया घर खरीदा है.
कपल ने अपने सपनों के नए आशियाने में पूरे विधि-विधान से गृह प्रवेश पूजा की. युविका ने अपने नए व्लॉग में गृह प्रवेश पूजा की झलक फैंस को दिखाई है.
युुविका ने व्लॉग में अपना नया घर भी दिखाया. फैंस कपल को नया घर खरीदने पर ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं.
बता दें कि युविका प्रेग्नेंसी के आखिरी फेज में हैं. उनकी डिलीवरी अब कभी भी हो सकती है. लेकिन लास्ट फेज में एक्ट्रेस को वायरल हो गया है.
युविका ने बताया कि उनकी कमर में काफी दर्द है. वो बिल्कुल ठीक फील नहीं कर रहीं. फैंस युविका को अच्छी सेहत के लिए दुआएं दे रहे हैं और उनके बेबी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.