एक्ट्रेस का हुआ 2 बार तलाक, झेल रही पैसों की तंगी, बोली- बहुत मुश्किल से...

8 Dec 2024

Credit: Dalljiet Kaur

जानी-मानी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने बीते साल मार्च के महीने में दूसरी शादी की. यूके बेस्ड NRI निखिल पटेल संग सात फेरे लेकर वो बेटे जेडन के साथ केन्या शिफ्ट हो गईं. 

आर्थिक तंगी में दलजीत

पर शादी के 10 महीने बाद ही दलजीत इंडिया लौट आईं. बेटा जेडन भी साथ आया. कुछ महीने इंडिया में रहने के बाद खबर आई कि दलजीत का निखिल से तलाक हो रहा है. 

हालांकि, उस समय तो दलजीत ने तलाक की खबरों पर चुप्पी नहीं तोड़ी लेकिन कुछ महीनों बाद उन्होंने बताया कि हां वो दोनों अलग हो रहे हैं. 

इस बीच दलजीत ने निखिल को लेकर बताया कि उन्होंने उन्हें घर से निकाल दिया और शादी को वो कल्चरल इवेंट मान रहे हैं. निखिल का कहना है कि शादी तो हुई ही नहीं है. 

दलजीत को इंडिया में काफी समय हो गया है. कुछ महीनों से वो ट्रैवल व्लॉग बना रही हैं. यूट्यूब चैनल चला रही हैं, जिसके जरिए वो पैसा कमा रही हैं.

इसके अलावा दलजीत वेब सीरीज 'चिट्टा वे' में भी नजर आ रही हैं. साथ ही इंस्टाग्राम पर कुछ रील्स डालती हैं, जिसके जरिए वो पैसा कमा रहीं. फिर भी उन्हें आर्थिक तंगी झेलनी पड़ रही है.

हाल ही में सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में दलजीत ने कहा कि आर्थिक तंगी तो है, लेकिन कुछ न कुछ काम करके वो गुजारा कर रही हैं. इसके अलावा परिवार और दोस्त भी उनकी पैसों से मदद कर रहे हैं.