तलाक के बाद टूट गया ईशा देओल का घर, एक्ट्रेस नहीं हारीं हिम्मत, बोलीं- अंधेरा है पर...

22 Feb 2024

Credit: Instagram

इन दिनों ईशा देओल की जिंदगी में काफी उथल-पुथल चल रही है. शादी के 12 साल बाद वो भरत तख्तानी से तलाक लेकर अलग हो गई हैं.

 ईशा देओल की क्रिप्टिक पोस्ट

भरत से शादी के बाद उन्होंने अपने सपनों का नया आशियाना बनाया था. एक खुशहाल जिंदगी की ख्वाहिश थी. पर तलाक के बाद उनके बहुत सारे सपने अधूरे रह गये हैं. 

ईशा का बसा-बसाया घर टूट कर बिखर गया है. पर जिंदगी में आये इस भूचाल में भी एक्ट्रेस की हिम्मत नहीं टूटी है.

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है. फोटो में उनके चेहरे पर एक नई सुबह की चमक दिख रही है.

चश्मा और हैट लगाये ईशा एक नये तेवर में नजर आ रही हैं. तस्वीर के साथ उन्होंने दमदार कैप्शन भी लिखा है.

ईशा लिखती हैं- कितना भी अंधेरा क्यों ना हो फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन एक दिन सूर्य की रोशनी फिर उजाला कर देगी.

एक्ट्रेस की पोस्ट को फैंस उनकी पर्सनल लाइफ से जोड़कर देख रहे हैं. कई लोग कमेंट सेक्शन में उन पर प्यार लुटा रहे हैं और उनकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं.

बता दें कि ईशा देओल और भरत तख्तानी की शादी 2012 में हुई थी. शादी के बाद 12 साल बाद उन्होंने 2024 में अलग होने का फैसला किया. भरत और ईशा की दो बेटियां हैं, जिनका नाम राध्या और मिराया है.