पहले ही शो से बनी सुपरस्टार, लाखों में मिली फीस, पर मां के सामने क्यों फूट-फूटकर रोई एक्ट्रेस?

11 FEB 2024

Credit: Mona Singh

मोना सिंह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. एक्ट्रेस ने कई बड़े शोज और फिल्मों में अपने शानदार काम से फैंस को इंप्रेस किया है.

पहले ही शो से स्टार बनीं मोना

एक्ट्रेस के तौर पर मोना सिंह को पहचान टीवी सीरियल 'जस्सी जैसी कोई नहीं' से मिली. एक्ट्रेस ने अब खुलासा किया है कि उन्हें इस शो के लिए कितनी फीस मिलती थी. 

एंटरटेनमेंट लाइव संग बातचीत में मोना सिंह ने कहा- मेरे लिए वो बहुत शॉकिंग था, क्योंकि शो के मेकर्स ने मुझे प्रति-दिन की सैलरी के हिसाब से हायर नहीं किया था.

टीम ने मुझे पैकेज दिया था. उन्होंने मुझे एक महीने के डेढ़ लाख रुपये ऑफर किए थे. मैंने उस वक्त हैरानी से कहा था- क्या?

मोना ने आगे कहा- मेरे फोन में बैटरी नहीं थी, मैं फिर  STD बूथ पर गई. मैंने अपने पेरेंट्स को कॉल किया और फिर मैं रोती रही. मैंने कहा- मम्मा मुझे डेढ़ लाख रुपये मिल रहे हैं.

 मेरी मां ने हैरानी से कहा- क्या? मैंने फिर मां से कहा-आप जाओ और जहां से भी शॉपिंग करनी है कर लो. मेरी मम्मी को यकीन ही नहीं हुआ.

मम्मी बोलीं- छोटू इतना कमाएगी. जब शो रिलीज हुआ और सबकुछ अच्छा चल रहा था, तो मुझे कॉल आया और कहा गया कि चैनल के हैड मुझसे मिलना चाहते हैं. 

मुझे लगा था शायद वो मुझे निकाल देंगे. कभी-कभी आप अपनी अहमियत को नहीं समझते हो. मुझे खुद भी कोई अंदाजा नहीं था कि मैं कितनी बड़ी स्टार बन गई हूं.

मैं जब उनसे मिलने गई तो उन्होंने कहा-हमें लगता है कि हम तुम्हें ज्यादा सैलरी नहीं दे रहे हैं. हम तुम्हारे 2 लाख और बढ़ा रहे हैं. मैं फिर एक महीने के 3.5 लाख रुपये कमा रही थी. जस्सी जैसी कोई नहीं शो के बाद उन्होंने मुझे दूसरे शो के लिए साइन कर लिया था. 

मोना ने आगे कहा- मुझे ऐसा लगने लगा था कि मैं स्पाइडरमैन हूं. घर में कुछ और बाहर कुछ और. लोग मुझे पहचानते ही नहीं थे. लेकिन जब मैं बोलती थी तो लोग पूछते थे- क्या यही जस्सी है?