'जब तक गिड़गिड़ाओ नहीं...', तंग आई एक्ट्रेस, छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री, बताया शोबिज का सच 

25 JUNE

Credit: Credit Name

धूम में अभिषेक बच्चन, गोलमाल में अजय देवगन के साथ काम कर चुकीं रिमी सेन अब फिल्म इंडस्ट्री से गायब हैं. 

कहां हैं रिमी सेन

एक्ट्रेस ने शोबिज की जिदंगी से क्विट कर लिया है. इंडस्ट्री का सच दिखाते हुए उन्होंने बताया कि वो इससे तंग आ चुकी थीं. 

रिमी ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा- मैं कॉमेडी फिल्में कर कर के थक गई थी, वहां इतना कुछ खास रोल होता भी नहीं था. 

मेरा सिर्फ फर्नीचर रोल होता था. मुझे सिर्फ कुछ ही फिल्मों में अच्छे रोल मिले थे, जैसे हंगामा और जॉनी गद्दार, लेकिन बाकी कोई फिल्म नहीं चली. 

और मुझे चाहिए भी जॉनी गद्दार और हंगामा जैसे कुछ अच्छे रोल्स. मैं किसी से हेल्प नहीं मांग सकती. 

रिमी ने कई बड़े हीरो समेत अक्षय कुमार के साथ भी काम किया है. लेकिन किसी से भी टच में नहीं हैं. 

रिमी ने कहा- जब तक गिड़गिड़ाओ नहीं, हेल्प नहीं मिलती है. अब क्यों नहीं दूसरे लोग अपना फायदा देखेंगे. क्यों कोई किसी की हद से आगे जाकर मदद करेगा. 

रिमी ने इंडस्ट्री का सच बताते हुए कहा कि आपका नाम ज्यादा बोलता है यहां, टैलेंट बाद में आता है. मुझे तो अपना पीआर भी ठीक से करना नहीं आता. 

रिमी ने बिग बॉस 9 रिएलिटी शो में भी हिस्सा लिया था लेकिन कोई खास पहचान नहीं बन पाई. हालांकि एक्ट्रेस ने क्योंकि, बागबान जैसी बड़ी फिल्मों में भी काम किया है.

रिमी सेन का असली नाम शुभामित्रा सेन है, वो 42 साल की हैं. रिमी ने झलक दिखला जा डांस रिएलिटी शो में पार्टिसिपेट करने की प्लानिंग की थी, लेकिन बात नहीं बनी थी.