'ऑस्कर जीतोगे तो 4 बच्चे करूंगी', पत्नी ने रखी शर्त, एक्टर पत‍ि ने कर दिया सच

3 MARCH

Credit: AP

97वें एकेडमी अवॉर्ड्स में हॉलीवुड एक्टर कीरन कल्किन ने फिल्म 'ए रियल पेन' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया.

एक्टर ने पत्नी से मांगे 4 बच्चे

अवॉर्ड के लिए नाम अनाउंस होने के बाद एक्टर ने पत्नी को KISS किया. फिर स्टेज पर जाकर मजेदार स्पीच दी. जो फैंस के बीच वायरल है.

उन्होंने 4 बच्चों को लेकर पत्नी Jazz Charton संग किए गए एग्रीमेंट का खुलासा किया. 1 साल पहले की पुरानी बात उन्होंने मंच से सबको सुनाई.

एक्टर ने कहा- एक साल पहले मैंने पत्नी से कहा था कि मुझे तीसरा बच्चा चाहिए. क्योंकि जैज़ ने कहा था कि अगर मैं अवॉर्ड जीत गया, तो वो मुझे बच्चा देंगी.

लेकिन बाद में मालूम चला कि जैज़ ने ऐसा इसलिए कहा था क्योंकि उन्हें लगा था कि मैं अवॉर्ड नहीं जीत पाऊंगा. शो के बाद जब हम पार्किंग लॉट से गुजर रहे थे, एमी अवॉर्ड जैज़ के हाथ में था.

वो अचानक बोली, 'हे भगवान, मैंने वाकई ऐसा कहा था. लगता है मुझे तुम्हें तीसरा बच्चा देना होगा. मैं जैज़ की तरफ मुड़ा और कहा, सच में, मुझे चार बच्चे चाहिए.

जैज़ बोलीं- मैं तुम्हें चार बच्चे दूंगी, अगर तुम ऑस्कर जीतोगे. मैंने ये बात सुनकर पत्नी से हाथ मिलाया था. फिर इसके बारे में अभी तक कोई बात नहीं की थी.

"मुझे बस ये कहना है जैज़, मेरी जिंदगी का प्यार, कोई दबाव नहीं है. मुझे अफसोस है कि मैंने ये फिर से कर दिया. चलो उन बच्चों पर काम शुरू करें. क्या कहती हो?

एक्टर की स्पीच के दौरान वहां बैठी ऑडियंस ठहाके लगा रही थी. जैज़ और कीरन ने 2013 में शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं.