शाहिद कपूर और उनकी लेडीलव मीरा राजपूत एक दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. कपल एक बार फिर रोमांटिक हुआ है.
एक्टर ने इंस्टा पर पत्नी मीरा संग फोटोज शेयर की हैं. इनमें दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आते हैं.
ये फोटो दिवाली सेलिब्रेशन की हैं. इनमें कपल रोमांटिक मूड में नजर आता है. शाहिद पत्नी को गाल पर किस कर रहे हैं.
कैप्शन में एक्टर ने लिखा- मेरी जान. यकीनन मीरा के लिए उन्होंने ये लिखा है. दोनों साथ में मेड फॉर ईच अदर लगते हैं.
फोटोज में शाहिद ब्लैक आउटफिट में हैं. वहीं मीरा रेड प्रिंटेड साड़ी में गॉर्जियस लगीं. चोकर नेकपीस और ग्लैम मेकअप में वो दिखीं.
कपल की एक-दूसरे से नजरें नहीं हट रही हैं. शाहिद और मीरा अक्सर इंस्टा पर लवी डवी फोटोज शेयर करते हैं. उनकी केमिस्ट्री धमाकेदार है.
शाहिद-मीरा की शादी 2015 में हुई थी. इतने सालों बाद भी उनका प्यार बरकरार हैं. वे इंडस्ट्री के हैप्पी कपल्स में से हैं.
उनके दो बच्चे हैं. शाहिद-मीरा फिटनेस, रिलेशनशिप और फैशन गोल्स देते हैं. मीरा इंडस्ट्री से नहीं हैं. फिर भी बी-टाउन पार्टीज में छाई रहती हैं.
वर्कफ्रंट पर शाहिद को पिछली बार 'ब्लडी डैडी' में देखा गया. उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट में देवा और अनटाइटल्ड रोमांटिक कॉमेडी शामिल है.