43 साल की एक्ट्रेस, न कराया बोटॉक्स-न लिए इंजेक्शन, बोली- फर्क नहीं

25 Dec

Credit: Anita Hassanandani

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी सीरियल 'सुमन इंदौरी' में नजर आ रही हैं. 4 साल बाद एक्ट्रेस ने टीवी पर कमबैक किया है. 

अनीता ने नहीं कराया बोटॉक्स

अनीता का एक बेटा है. प्रेग्नेंसी के बाद अनीता का काफी वजन बढ़ गया था, जिसे कम करने में उन्हें 2 साल से ज्यादा लग गए. 

अनीता शेप में आ चुकी हैं. एक्ट्रेस ने अपना ट्रांसफॉर्मेशन सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था. फैन्स को अनीता का डेडीकेशन काफी पसंद आया था.

अनीता, 43 साल की हैं और स्किन अबतक टाइट है. कई लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस ने बोटॉक्स और इंजेक्शन लेकर स्किन टाइनिंग करवाई हुई है.

पर अनीता ने एक वीडियो शेयर कर इन सभी ट्रोल्स को जवाब दिया. अनीता ने एक्स्प्रेशन्स देते हुए लिखा- मैं बोटॉक्स नहीं करवाने वाली हूं न करवाया है.

"आप मेरे एक्स्प्रेशन्स से देख सकते हैं कि मुझे आप में से किसी की भी बात का फर्क नहीं पड़ रहा है. तो इसलिए आपका बोलना बेकार है."

अनीता, सीरियल के सेट पर मौजूद थीं, जब उन्होंने ये वीडियो बनाया. अनीता बेटे की परवरिश के साथ काम भी बैलेंस करके चल रही हैं.