दूसरी बार दूल्हा बना एक्टर, 3 महीने पहले किया था प्यार का इजहार, रचाई शादी

31 Mar 2024

फोटो- सोशल मीडिया

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'ससुराल सिमर का' फेम एक्टर करण शर्मा ने दूसरी शादी कर ली है. तलाक के 8 साल बाद इन्होंने फिर से सात फेरे लिए.

एक्टर ने की दूसरी शादी

'दीया और बाती हम' एक्ट्रेस पूजा सिंह संग इनकी पहली मुलाकात 3 महीने पहले यानी की दिसंबर के महीने में हुई थी. दोनों को प्यार हुआ और शादी कर ली. 

सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की फोटोज और वीडियोज खूब वायरल हो रही हैं. वरमाला से लेकर फेरों तक के वीडियोज सामने आए हैं.

फैन्स टीवी टाउन के नए कपल को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. शुभकामनाओं के साथ कह रहे हैं कि करण और पूजा हमेशा खुश रहें. 

बता दें कि करण की ये दूसरी शादी है. इससे पहले एक्टर ने साल 2016 में टियारा नाम की महिला से शादी रचाई थी. लेकिन 3 साल बाद दोनों अलग हो गए थे.

करण की जिंदगी में प्यार ने फिर से दस्तक दी है. एक वीडियो में वो कहते नजर आ रहे हैं कि पूजा संग प्यार निभाना आसान नहीं होगा, लेकिन इनसे मैं बहुत प्यार करता हूं.

वहीं, पूजा सिंह की पर्सनल लाइफ की बात करें तो इनकी पहली शादी कपिल चट्टानी से हुई थी. पूजा, कपिल के साथ अपना अतीत भूलकर करण के साथ आगे बढ़ना चाहती हैं.