दूसरे धर्म में की शादी, पति से 8 साल बड़ी एक्ट्रेस, बोली- परिवार वाले नहीं....

16 Nov 2024

Credit: Kishwer Merchant

टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट 43 साल की हैं और इन्होंने अपना बॉयफ्रेंड सुयाश राय संग शादी की थी. किश्वर ने हिंदू धर्म में शादी रचाई है.

किश्वर ने की दूसरे धर्म में शादी

दोनों का एक बेटा है, जिसके साथ मस्ती करते हुए दोनों ही सोशल मीडिया पर वीडियोज शेयर करते रहते हैं. कुछ समय पहले किश्वर ने दूसरे धर्म में शादी रचाने पर बात की.

किश्वर ने देबीना बनर्जी शो में कहा- मैं मुस्लिम हूं और सुयाश हिंदू. ऊपर से हम दोनों की उम्र में भी 9 साल का गैप है. मैं सुयाश से 8 साल बड़ी हूं.

"सुयाश की बहन की शादी भी मुस्लिम परिवार में हो रखी है. इसलिए हम दोनों में से किसी के लिए धर्म तो कभी मुद्दा था ही नहीं."

"सुयाश ने जब परिवार वालों से बताया कि वो मुझे पसंद करता है और मैं उससे 8 साल बड़ी हूं तो पहले तो उन्होंने नाराजगी जताई और मना किया."

"इसके बाद वो तैयार हो गए. क्योंकि सुयाश ने उन्हें समझाया कि वो मुझे पसंद करता है और यही एक विकल्प है शादी करने का."

बता दें कि 40 की उम्र में किश्वर मां बनी थीं. वो भी नैचुरली. न तो आईवीएफ और न ही एग्स फ्रीजिंग प्रक्रिया दोनों ने अपनाई.