'बच्चा कब होगा, नहीं हो रहा तो बता दो', 43 की संभावना को सुनने पड़े ताने, बोलीं- क्या करूं...

22 OCT 2024

Credit: Instagram

भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ मां बनना चाहती हैं, लेकिन इस खुशी के रास्ते में तमाम दिक्कते हैं जो उन्हें फेस करनी पड़ रही हैं. बावजूद इसके कोई ना कोई उन्हें ताना सुना जाता है.

संभावना को मिले ताने

संभावना ने देबीना बैनर्जी से इन्हीं तानों का जिक्र किया और बताया कि लोगों को व्लॉग में मैं नाचती-गाती, खुश दिखती हूं, लेकिन असल में मुझे बहुत कुछ सुनना पड़ता है. 

संभावना बोलीं- लोगों ने ये देखा है कि गोरखपुर में गांव की शादी में मैं बहुत हैप्पी डांस कर रही हूं, लेकिन उसके बीच में कुछ लेडीज थीं उन्हें मैं कभी नहीं भूल सकती. 

एक लेडी आई, मुझे लगता है अब तो बच्चा हो ही जाना चाहिए. कर ही लेना चाहिए. अरे होना होता अम्मा मैं पहले ही नहीं कर लेती. नहीं हो रहा है.  

फिर कुछ तो करना पड़ेगा ना? अगर कुछ दिक्कत है तो बता दो, बेचारी तुम्हारी सास को देखो कैसे बैठी रहती है अकेले. उसका सोचो.

संभावना को ये सुनकर बेहद बुरा लगा. वो बोलीं- अरे मेरे बच्चे ना होने से सास का ऐसे बैठना से क्या मतलब है? तो मैंने पूछा आप हो कौन? वो गांव की कोई पड़ोसन थी. 

वो घर की भी नहीं थी. एक महिला होकर आप समझ नहीं पा रही हो कि कोई दिक्कत हो सकती है. मुझे अर्थराइटिस है. मैं दिख सही रही हूं, लेकिन अंदर से बीमार हूं.   

संभावना सेठ बता चुकी हैं कि वो कई बार IVF तकनीक से भी कोशिश कर चुकी हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ है. वो बेहद बुरे दौर से गुजरी हैं, अब उन्होंने सब भगवान पर छोड़ दिया है.

संभावना 43 साल की हैं, उन्होंने 2016 में स्क्रीन राइटर अविनाश द्विवेदी से शादी की थी. एक्ट्रेस पति से 5 साल बड़ी हैं.