8 साल से मां बनने को तरस रही एक्ट्रेस, फेल हुआ IVF, बोली- गुडन्यूज तो...

20 Sep 2024

Credit: Sambhavna Seth

भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस संभावना सेठ की शादी को 8 साल हो गए हैं. 43 की उम्र में एक्ट्रेस हैं. पिछले कई सालों से ये मां बनने के लिए तड़प रही हैं.

मां बनना चाहती हैं संभावना

संभावना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि बीते कुछ सालों से मैं मां बनने का प्रयास कर रही हूं. जो फैन्स या मेरे सब्सक्राइबर्स हैं, उन्होंने मुझे देखा है.

"उन्होंने मेरा साथ दिया है. उनको पता है कि मैं कितना बीमार रही हूं. मेरे लिए हेल्थ अब बहुत जरूरी है. दुख में कोई इंसान आपका साथ नहीं देता है."

"पर जब मैं बीमार थी तो मेरे फैन्स और सब्सक्राइबर्स ने मेरा साथ नहीं छोड़ा. हेल्थ अच्छी होगी तो आप अच्छा काम कर पाओगे, वरना सारी चीजें धरी की धरी रह जाएंगी."

"खुशखबरी की बात मैं अगर करूं तो वो तो हर साल आती है, बप्पा के रूप में. सबकुछ अच्छा चल रहा है लाइफ में. लाइफ में खुशखबरियां मिलती रहनी चाहिए."

"खुशखबरी आती रहनी चाहिए. ऐसे ही जीवन अच्छी तरह से निकले. इस समय मैं जितनी अच्छी हेल्थ में रहूंगी उतना अच्छा है."

"बाकी रही बात बच्चे की तो वो भगवान के भरोसे हैं. जब वो चाहेंगे तो चीजें होंगी. लाइफ अभी के लिए एकदम सेट चल रही है."