शाही घराने से एक्ट्रेस, 43 साल की उम्र में भी कुंवारी, तलाक-बेवफाई से डरीं?

12 Oct 2023

Credit: Instagram

बंगाली ब्यूटी राइमा सेन हालिया रिलीज मूवी द वैक्सीन वार में दिखी थीं. फिल्म में उनके काम को हमेशा की तरह काफी पसंद किया गया.

कब शादी करेंगी राइमा?

Credit: Instagram

राइमा 43 साल की हैं. लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है. अक्सर उनसे शादी को लेकर सवाल किए जाते हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी शादी और पार्टनर पर बात की.

एक्ट्रेस ने बताया कैसे यंग डेज में वो फेयरीटेल रोमांस के बारे में सोचती थीं. उन्हें लगता था कोई प्रिंस चार्मिंग आएगा. लेकिन अब प्यार को लेकर उनकी परिभाषा बदल चुकी है.

वो ऐसा पार्टनर चाहती हैं जो उन्हें जो वो हैं उसके लिए सराहे, उनके करियर को महत्व दे, उन दोनों के रिश्ते में भरोसा हो. एक्ट्रेस ने मॉर्डन रिलेशनशिप्स को लेकर परेशानी जताई.

वो कहती हैं उनकी मां के जमाने में शादी जीवनभर चलती थी. लेकिन आजकल कपल जल्दी अलग हो जाते हैं. तलाक ले लेते हैं. रिश्ते में धोखेबाजी को उन्होंने बड़ी परेशानी बताया.

राइमा ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि अभी उनका सेटल होने का मूड नहीं है. शादी उनका फोकस नहीं है. वो फिलहाल करियर को समय दे रही हैं.

वर्कफ्रंट पर राइमा हिंदी और बंगाली मूवीज में काम करती हैं. वो लेजेंडरी एक्ट्रेस मुनमुन सेन की बेटी और सुचित्रा सेन की पोती हैं. राइमा की बहन रिया भी इंडस्ट्री में काम करती हैं.

एक्ट्रेस दस, परिणीता, शक्ति, दमन, गॉडफादर जैसी मूवीज में दिखी हैं. राइमा के पिता भारत देव वर्मा रॉयल परिवार से आते हैं. वो त्रिपुरा की रॉयल फैमिली के मेंबर हैं.

2006 में राइमा के उड़ीसा के नेता कलिकेश नारायण सिंह देव को डेट करने की खबरें थीं. हालांकि उनका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं टिका.