2 OCT
Credit: Instagram
तमिल एक्ट्रेस वनिता विजयकुमार ने फैंस को गुडन्यूज दी है. वो चौथी बार शादी करने जा रही हैं.
वनिता ने कोरियोग्राफर रॉबर्ट संग अपनी शादी का ऐलान किया है. वेडिंग डेट भी रिवील की है. ये शादी इसी साल 5 अक्टूबर को होगी.
वनिता ने इंस्टा स्टोरी पर रॉबर्ट को प्रपोज करते हुए फोटो शेयर की है. इसमें वो घुटनों पर बैठकर रॉबर्ट का हाथ पकड़े हुए नजर आती हैं.
रोमांटिक फोटो के साथ वनिता ने वेडिंग डेट अनाउंस की है. दोनों व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग करते दिखे.
फैंस एक्ट्रेस को अभी से शादी की बधाई देने लगे हैं. कपल को दूल्हा-दुल्हन के गेटअप में देखने के लिए लोग बेकरार हैं.
वनिता दिग्गज तमिल एक्टर विजय कुमार और उनकी दूसरी पत्नी मंजुला की बेटी हैं. एक्ट्रेस तमिल फिल्मों और टीवी शोज में नजर आती हैं.
उनकी पहली शादी 2000 में एक्टर आकाश से हुई. उनके दो बच्चे हैं. साल 2005 में दोनों ने तलाक का ऐलान किया.
2007 में वनिता ने बिजनेसमैन आनंद जय राजन संग शादी की. उनकी एक बेटी भी हुई. दोनों ने 2012 में शादी खत्म करने का फैसला किया.
जून 2020 में वनिता ने दो बच्चे के पिता पीटर पॉल से शादी की. इस शादी पर खूब बवाल हुआ था. पीटर की पहली पत्नी का आरोप था उनके तलाक के बिना ये शादी हुई है.
चंद महीनों में यानी अक्टूबर 2020 में वनिता और पीटर ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया. अब एक्ट्रेस चौथी शादी के लिए तैयार हैं.