शादी के 5 साल बाद मां बनकर बदली एक्ट्रेस, रोते-रोते हुई परेशान, पति बोला- बेटे के जन्म के बाद...

6 OCT

Credit: Social Media

किश्वर मर्चेंट टीवी का जाना-माना नाम हैं. एक्ट्रेस ने साल 2016 में एक्टर सुयश राय संग शादी रचाई थी.

मां बनकर बदली जिंदगी

एक्ट्रेस ने शादी के 5 साल बाद 2021 में अपने पहले बेबी को जन्म दिया था. मां बनने के बाद किश्वर की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है. एक्ट्रेस ने खुद इस बात को कुबूल किया है. 

दरअसल, कुछ समय पहले किश्वर मर्चेंट अपने पति सुयश राय संग एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के पॉडकास्ट में पहुंची थीं.

इस दौरान किश्वर ने अपनी मदरहुड जर्नी पर खुलकर बात की थी. एक्ट्रेस से रुबीना ने कहा था- मां बनने के बाद मेंटली और फिजिकली काफी बदलाव आए होंगे? प्लीज बताइए...

इसपर किश्वर ने कहा था- हां, बिल्कुल...बहुत ज्यादा बदलाव मुझमें आए. सबसे बड़ा चेंज ये है कि पहले मैं बहुत ज्यादा मेंटली स्ट्रॉन्ग रहती थी. 

लेकिन अब मैं बहुत जल्दी छोटी-छोटी बातों पर रो देती हूं. इसलिए कभी-कभी मुझे खुदपर ही इतना ज्यादा गुस्सा आता है कि इतनी छोटी चीज मुझे इतना रुला कैसे देती है? लेकिन ऐसा हो जाता है.

इसपर किश्वर के पति सुयश ने कहा- मुझे लगता है कि किश्वर में हमेशा से एक इमोशनल साइड थी, लेकिन वो इसे हमेशा छिपाकर रखती थीं. 

लेकिन बेटे के जन्म के बाद चीजें काफी बदल गई हैं. किश्वर ने भी इसपर हामी भरी. उन्होंने कहा कि मां बनने के बाद उनमें काफी बदलाव आए हैं. 

किश्वर और सुयश की बात करें तो दोनों टीवी के पावर कपल हैं. दोनों ने इंटरफेथ मैरिज की थी. किश्वर मु्स्लिम हैं, जबकि उनके पति सुयश हिंदू परिवार से हैं. 

दोनों के बीच उम्र का भी बड़ा फासला है. किश्वर पति सुयश से 8 साल बड़ी हैं. लेकिन उनके रिश्ते में उम्र और धर्म कभी दीवार नहीं बना. दोनों साथ में खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.