मां बनने के बाद बढ़ गया था 20kg वजन, बेटे के खातिर फिट हुई एक्ट्रेस, बोली- उसका बचपन...

13 JAN 

Credit: Instagram

किश्वर मर्चेंट टीवी की दुनिया की बड़ी एक्ट्रेस हैं. किश्वर ने साल 2016 में टीवी एक्टर सुयश राय से शादी करके घर बसाया था. 

जब किश्वर का बढ़ा वजन

किश्वर ने शादी के 5 साल बाद 2021 में अपने पहले बेबी का वेलकम किया था. मां बनने के बाद एक्ट्रेस का वजन काफी ज्यादा बढ़ गया था. 

किश्वर जब एक्ट्रेस देबिना बनर्जी के पॉडकास्ट में आई थीं, तब उन्होंने अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में बात की थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्होंने बेटे के लिए अपना वजन कम किया था. 

किश्वर ने कहा था - मैंने 18- 20 किलो वेट पुटऑन कर लिया था. मैं अभी भी वजन कम करने की कोशिश कर रही हूं. 

इसपर देबिना ने पूछा था- आपको वजन कम करने की जरूरत क्यों महसूस होती है? इसपर किश्वर ने कहा था- मुझे वजन कम करने की उतनी जरूरत नहीं थी. मैं अपने आप में कंफर्टेबल थी.

लेकिन मैंने ठान लिया है कि एक बार वेट लूज करना है अपने लिए. जब मुझे एहसास हुआ कि मेरा बेटा चलने लगा है और हम भाग भी नहीं पा रहे हैं उसके साथ. 

मैं जब जमीन पर बैठती थी, तब मैं उठ भी नहीं पाती थी. तब मुझे हिट हुआ और मैंने खुद से कहा कि ये नहीं चलेगा.

मैं अपने बच्चे के लिए एक एक्टिव मां बनना चाहती हूं. मुझे बेटे के लिए फिट होना था, ताकि मैं उसके साथ उसका बचपन एन्जॉय कर सकूं.