8 साल छोटे दूसरे धर्म के हीरो से रचाई शादी, सास को था ऐतराज, एक्ट्रेस बोली- उम्र से दिक्कत...

4 feb

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस किश्‍वर मर्चेंट ने साल 2016 में टीवी एक्टर सुयश राय से शादी रचाई थी. किश्वर और सुयश ने इंटरफेथ मैरिज की थी.

पति के बारे में क्या बोली एक्ट्रेस?

किश्वर मर्चेंट मुस्लिम परिवार से हैं, जबकि उन्होंने सुयश से शादी की, जो हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते हैं. 

किश्वर जब एक्ट्रेस देबिना बनर्जी के पॉडकास्ट में आई थीं तो उनसे पूछा गया था कि उन्होंने दूसरे धर्म में शादी करने का फैसला कैसे लिया? क्या उन्हें कोई प्रॉब्लम हुई थी?

इसपर किश्वर ने कहा था- सच कहूं तो ज्यादा प्रॉब्लम नहीं हुई थी, क्योंकि सुयश की बहन की पहले से ही मुस्लिम परिवार में शादी हो चुकी थी.

हमारी शादी में थोड़ी मुश्किल सिर्फ मेरी उम्र को लेकर हुई थी, क्योंकि मैं सुयश से उम्र में 8 साल बड़ी हूं.

उम्र के फासले को लेकर सुयश की मां को थोड़ी दिक्कत थी. लेकिन सुयश ने उन्हें मना लिया था. फिर उन्हें भी हां कहना पड़ा था. लेकिन अब सभी खुश हैं. 

देबिना ने फिर किश्वर से कहा कि सोसाइटी को भी लड़की के बड़ा होने से ऐतराज होता है. इसपर किश्वर बोलीं- मुझे लोगों से फर्क नहीं पड़ता है. 

'लोगों की परवाह क्यों ही करनी है, वो थोड़ी ना आकर हमारा घर चलाएंगे.'

किश्वर और सुयश की शादी को अब 9 साल हो चुके हैं. कपल का एक बेटा भी है. दोनों परिवार संग खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.