2 बच्चों की मां- 43 की उम्र, एक्ट्रेस ने जवां दिखने के लिए कराई सर्जरी? बोलीं- शक्ल पर...

27  July 2024

Credit: Social Media

श्वेता तिवारी टीवी टाउन की टॉप एक्ट्रेस हैं. हालांकि, एक्ट्रेस लंबे समय से टीवी से दूर थीं, लेकिन अब जल्द ही वो कॉमेडी शो से टीवी पर कमबैक करने जा रही हैं. 

सर्जरी पर क्या बोली एक्ट्रेस?

संस्कारी बहू और पत्नी के किरादारों से फेम पाने वाली श्वेता तिवारी अब कॉमेडी शो 'Aapka Apna Zakir' में लोगों को हंसाती दिखेंगी. 

श्वेता तिवारी 43 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस और खूबसूरती से फैंस को इंस्पायर करती हैं.

इस उम्र में श्वेता तिवारी की खूबसूरती और फिटनेस देखकर कई लोगों को लगता है कि उन्होंने जवान दिखने के लिए फेशियल सर्जरी कराई है. 

 ETimes को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में श्वेता तिवारी ने कहा कि कई लोगों का कहना है कि उन्होंने सर्जरी कराई है. लेकिन इन सब चीजों से हेल्थ और फिटनेस अच्छी नहीं होती. 

श्वेता तिवारी बोलीं- सर्जरी जिसने कराई है उसकी शक्ल पर दिखती है. 

श्वेता तिवारी से पूछा गया क्या ब्यूटी और फेशियल सर्जरी को बढ़ावा देना चाहिए? इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि वो इसके खिलाफ नहीं हैं. 

उन्होंने कहा कि अगर कोई अपने फीचर्स सही करने और अलग तरह से दिखने के लिए सर्जरी कराता है तो कोई बुराई नहीं है.

उन्होंने ये भी कहा कि वो लोगों की इस बात को नहीं मानतीं कि कोई नेचुरली ब्यूटीफुल नहीं होता.  वो वर्काउट को बेस्ट एंटी एजिंग मानती हैं. 

श्वेता तिवारी ने कहा कि फिट रहने और खूबसूरत दिखने को लेकर कई लोगों की सोच बदली है.

श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो 2 बार तलाक का दर्द झेल चुकी हैं. एक्ट्रेस अब अपने दोनों बच्चों संग खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं.