Top News: 43 साल में चौथी शादी करेगी एक्ट्रेस, पत्नी का धर्म बदलकर एक्टर ने किया निकाह!

5 OCT

Credit: Instagram

इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में गोविंदा पर हुए मिसफायर की चर्चा रही. वहीं अदनान शेख शादी के बाद से विवादों में हैं. जानें और क्या हुआ...

टॉप एंटरटेनमेंट न्यूज

गोविंदा को उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गलती से पैर में गोली लगी. 3 दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद वो शुक्रवार को डिस्चार्ज हुए.

अदनान शेख की बहन ने उनपर मारपीट का आरोप लगाया है. ये भी बताया कि शादी के पहले उन्होंने पत्नी आएशा शेख का धर्म परिवर्तन कराया.

हिंदू परिवार में जन्मी रिद्धि जाधव को आएशा शेख बनाया. उनकी बहन के मुताबिक, आएशा ने फेम के लिए अदनान संग निकाह किया.

43 साल की तमिल एक्ट्रेस वनिता विजयकुमार चौथी शादी करने जा रही हैं. वो 3 बच्चों की मां हैं. उनकी तीसरी शादी महज 4 महीने में टूट गई थी.

बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स के नामों का खुलासा हो गया है. चाहत पांडे, शिल्पा शिरोड़कर, निया शर्मा, विवियन डिसेना, हेमा शर्मा, करणवीर मेहरा, शहजादा धामी कंटेस्टेंट होंगे.

तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा ने दावा किया कि नागा-समांथा का तलाक पॉलिटिकल इंफ्लूएंस की वजह से हुआ था. विधायक KTR को उनके डिवोर्स का जिम्मेदार बताया. बाद में उन्हें अपना ये बयान वापस लेना पड़ा.

वेटरन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को इंडियन सिनेमा में उनके योगदान के लिए दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वो 350 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं.

 रजनीकांत को पेट में दर्द की शिकायत के बाद हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. उन्हें हार्ट से जुड़ी छोटी सी समस्या थी. उनका ट्रीटमेंट बिना सर्जरी के सक्सेसफुल हुआ.