शादी को हुए 8 साल, मां बनने को तड़प रही एक्ट्रेस, IVF का लिया सहारा, बोली- मैं कोशिश...

5 Aug 

Credit: Social Media

भोजपरी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस और यूट्यूबर संभावना सेठ ने साल 2016 में अविनाश द्विवेदी संग शादी रचाई थी. शादी के बाद वो खुशहाल जिंदगी जी रही हैं.

मां बनने पर बोलीं संभावना

कपल की शादी को 8 साल हो चुके हैं. ऐसे में संभावना और उनके पति अविनाश अब पेरेंट बनना चाहते हैं. लेकिन कई कोशिशों के बाद भी संभावना मां नहीं बन पा रही हैं.

संभावना ने अब यूट्यूब पर लाइव आकर अपने मां बनने की प्लानिंग पर बात की.

दरअसल, संभावना से एक फैन ने पूछा कि मां बनने को लेकर उनकी क्या प्लानिंग है. वो बच्चा एडॉप्ट करेंगी या फिर IVF की मदद लेंगी?

इसपर संभावना ने कहा- बहुत लोगों को ये जानना है कि मां बनने को लेकर मेरी प्लानिंग क्या है तो मैं बता देती हूं कि 2 साल पहले मेरा IVF हुआ था. 

अब टाइम आ गया है कि उसके लिए आगे बढ़ा जाए, क्योंकि मेरी हेल्थ अब पहले से बहुत बेहतर है. उस वक्त मेरी सेहत ठीक नहीं थी. 

संभावना ने बताया कि मां ना बन पाने पर उन्हें कई लोग ताने भी देते हैं. एक्ट्रेस बोलीं- मुझे बहुत लोगों ने खासकर महिलाओं ने उल्टा-सीधा बोला है.

मुझे बोला गया कि मैं मां नहीं बनना चाहती. मुझे बच्चा करना ही नहीं है. मगर ऐसा नहीं है.

संभावना बोलीं- हम आगे बढ़ रहे हैं, IVF का प्रोसेस चल रहा है. जब चीजें कुछ हो जाएंगी तब आपको बता देंगे.

संभावना की बात सुनकर फैंस उनके जल्द से जल्द मां बनने की दुआ कर रहे हैं. देखते हैं वो कब गुड न्यूज देती हैं.