16 Nov 2024
Credit: Harman Baweja
फिल्म 'लव स्टोरी 2050' से डेब्यू करने वाले हरमन बवेजा, एक्टिंग से कोसो दूर हो चुके हैं. हालांकि, कुछ साल पहले इन्होंने एक्टिंग में कमबैक करने की कोशिश की थी.
ओटीटी पर रिलीज हुई हंसल मेहता की वेब सीरीज 'स्कूप' में ये नजर आए थे. करिश्मा तन्ना के साथ इन्होंने स्क्रीन स्पेस शेयर की थी.
पर हरमन फिर से पर्दे से गायब हैं. और उनका वापसी करने का अभी कोई इरादा नहीं है. क्योंकि वो अपने बिजनेस में काफी बिजी चल रहे हैं.
हाल ही में हरमन ने एक इंटरव्यू में अपनी वापसी को लेकर बात की. बताया कि वो खुद का प्रोडक्शन हाउस चला रहे हैं. फिल्मों और वेब सीरीज में इनवेस्ट कर रहे हैं.
सिर्फ इतना ही नहीं, उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम 'बवेजा स्टूडियो' है. जल्द ही इनकी फिल्म 'ख्वाबों का झमेला' रिलीज हो रही है, जिसमें प्रतीक बब्बर नजर आएंगे.
वापसी करने पर हरमन ने कहा- करियर में मैंने बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं. लाइफ में भी ऐसा रहा है. जब 'स्कूप'मेरे पास आया तो मुझे यकीन नहीं हुआ.
"अभी के लिए तो मेरे पास कोई प्रोजेक्ट नहीं, जिसपर मैं काम कर सकूं. बस प्रोडक्शन हाउस है, जिसपर मेरा ध्यान है. बाकी अगर कुछ आता है तो मैं जरूर कंसीडर करूंगा."