31 Jan 2025
Credit: Saisha Shinde
फैशन डिजाइनर सायशा शिंदे पूरी तरह से महिला बन चुकी हैं. सायशा ने अपनी जेंडर चेंज सर्जरी करवा ली है, जिसे वो सोशल मीडिया पर काफी फ्लॉन्ट भी करती नजर आईं.
दरअसल, सायशा पहले स्वप्निल शिंदे हुआ करती थीं. पर कुछ साल पहले इन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को बताया था कि वो अब ट्रांसवुमन बन चुकी हैं.
ये बदलाव सायशा के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा. हॉर्मोनल दवाइयां खाने के बाद इन्होंने सर्जरी करवाने का प्लान किया. पिछले कई दिनों से सायशा अपनी इस सर्जरी के बारे में लोगों को बता भी रही थीं.
सायशा ने सोशल मीडिया पोस्ट पर खुद की दो तस्वीरें शेयर कीं. इसके कैप्शन में लिखा- समय आगे बढ़ता है, वो रुकता नहीं, उसे कोई रोक भी नहीं सकता. और समय के साथ मैं भी आगे बढ़ी हूं.
"मैं आजाद हूं. मैं अब पूरी हूं. इन शब्दों का मतलब मेरे लिए बहुत मायने रखता है. पर कई महिलाएं इसको शर्म की तरह बोलती हूं. लेकिन मैं नहीं बोलूंगी."
"मैं इसे अपनाऊंगी. क्योंकि मैं ये बात जानती हूं कि यहां तक पहुंचने के लिए मैंने क्या कुछ नहीं किया है. सच्चाई को मैंने जिया है. हर लड़ाई लड़ी है और मैं जीती हूं."
सायशा ने एक इंटरव्यू में कहा- मैंने कभी पुरुष की बॉडी में कम्फर्टेबल महसूस नहीं किया. 15 साल की थी, जब पता चला कि मैं पुरुषों में इंट्रस्टेड हूं.
"अपनी आइडेंटिटी को लेकर कन्फ्यूज थी तो मैंने थेरेपी ली. मेरे लि सायशा की जर्नी आसान नहीं रही. 20 साल खुद को ढूंढती रही. अब 40 पार की उम्र में मैं ट्रांसवुमन बनी हूं."