श्वेता तिवारी ने की तीसरी शादी? तिलमिलाया Ex हसबैंड, बोला- उसकी असलियत...

22 Nov 2024

Credit: Shweta Tiwari

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के तीसरी बार शादी करने की चर्चाएं काफी तेज हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो श्वेता ने दोस्त विशाल आदित्य सिंह संग शादी कर ली है.

श्वेता के एक्स पति ने कही ये बात

पर इस खबर में रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है. क्योंकि दोनों की ये फोटो एडिट की गई है. विशाल ने इस फोटो को जब सोशल मीडिया पर देखा तो वो हंसने लगे. 

अब श्वेता की तीसरी शादी वाली फोटो पर एक्स हसबैंड अभिनव कोहली ने रिएक्ट किया है. श्वेता ने अभिनव के साथ साल 2013 में शादी की थी.

दोनों का एक बेटा है रियांश. पर शादी के कुछ साल बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. साल 2019 में श्वेता ने कहा था कि अभिनव ने उनपर अत्याचार किए और काफी पीटा भी.

SpotboyE संग बातचीत में अभिनव ने इसपर रिएक्ट करते हुए कहा- मैंने कभी श्वेता को नहीं पीटा, हालांकि, पलक ने एक ओपन लेटर में कहा था कि मैंने उसको थप्पड़ मारा था. 

"हां वो मैंने मारा था, जिसके लिए मैंने माफी भी मांगी. श्वेता ने इस पूरी स्थिति को खराब किया, जिससे वो लोगों की सिम्पेथी ले सके. मैं कभी महिला पर हाँ नहीं उठा सकता. मैं वुमन बीटर नहीं हूं."

"बल्कि उस दिन श्वेता ने मुझे स्टिक से पीटा था. मैं इस बात के लिए मीडिया के पास नहीं गया. मैंने उस पर इल्जाम नहीं लगाया. पर इसका मतलब ये नहीं कि वो हर जगह जाकर मेरे बारे में खराब बोलेगी."