'सिर के बाल उड़ गए, इलाज कराओ', ट्रोल हुई एक्ट्रेस, सालों से ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही जंग

29 JAN 2025

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल को कुछ साल पहले ब्रेस्ट कैंसर हुआ था. हालांकि, इलाज के बाद छवि ने इस गंभीर बीमारी को मात दे दी है.

हेटर को एक्ट्रेस का जवाब

मगर इलाज के बाद भी छवि कई पोस्ट कैंसर ट्रीटमेंट कॉम्प्लिकेशन्स से जूझ रही हैं. लेकिन वो खुद को सुपर एक्टिव रखती हैं. प्रॉपर डाइट लेती हैं और एक्सरसाइज करती हैं.

हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की थी, लेकिन लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने छवि के शॉर्ट हेयर देखकर रिप्लाई किया- सिर के बाल उड़ गए आपके, ट्रीटमेंट करवाओ.

छवि ने यूजर के इस कमेंट का स्क्रीनशॉट शेयर करके उसे करारा जवाब दिया है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- मैंने आज फिर से इंसानियत को मरते हुए देखा है. 

कैंसर ट्रीटमेंट की वजह से मेरे जो बाल झड़े हैं, उसके लिए मुझे ट्रोल किया गया. मैंने साल 2022 में कैंसर से जंग लड़ी थी और इस साल अप्रैल में मेरी हॉर्मोन थेरेपी को 3 साल पूरे होंगे. 

ये 10 साल का लंबा ट्रीटमेंट है. इसके कई साइड इफेक्ट्स होते हैं, जैसे स्किन ड्राइनेस, डीहाइड्रेशन, क्रैंपिंग, मूड स्विंग्स, बाल झड़ना, वजन का बढ़ना-घटना.

छवि ने आगे लिखा- मैं बता भी नहीं सकती कि बाल महिलाओं के लिए कितने ज्यादा जरूरी होते हैं. पहले मैंने अपनी ब्रेस्ट को वापस पाने की जंग लड़ी, क्योंकि वो मेरी बॉडी का पार्ट है. 

अब मैं अपने बालों को वापस पहले जैसा पाने की लड़ाई लड़ रही हूं और इस तरह के इंसेंसिटिव कमेंट्स चीजों को खराब करते हैं.