6 MARCH 2024
Credit: Instagram
8 मार्च इमरान हाशमी की वेब सीरीज शोटाइम रिलीज हो रही है. इसमें फैंस को एक्टर का सीरियल किसर वाली इमेज फिर से दिखेगी.
इंटरनेट पर शो की एक क्लिप वायरल हो रही है. इसमें वो अपनी को-एक्ट्रेस मौनी रॉय संग लिपलॉक करते दिखे.
क्लिप में मौनी और इमरान की स्टीमी केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. एक्ट्रेस रोल मांग रही हैं, वहीं इमरान प्यार की बातें करते दिखे.
मौनी और इमरान को लिप किस करते दिखाया गया है. फैंस को उनकी फ्रेश पेयरिंग पसंद आ रही है.
इमरान को फिर से सीरियल किसर के अवतार में देख यूजर्स एक्साइटेड हो गए हैं. उन्होंने मर्डर, आशिक बनाया आपने, जन्नत जैसी कई मूवीज में किसिंग सीन दिए हैं.
करियर की शुरुआत में ऑनस्क्रीन हर दूसरी मूवी में किस करने की वजह से उन्हें सीरियल किसर का टैग मिला था.
सीरीज शोटाइम में इमरान-मौनी के अलावा राजीव खंडेलवाल, महिमा मकवाना, श्रिया सरन, विजय राज, नसीरुद्दीन शाह जैसे सितारे मौजूद हैं.
शोटाइम बॉलीवुड के काले सच को दिखाती है. जो बताएगी ग्लैमर की चकाचौंध में बहुत अंधेरा है. जिसमें अच्छे से अच्छा सितारा खो जाता है.