4 OCT
Credit: Instagram
साउथ स्टार जयम रवि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. पत्नी आरती संग उन्होंने 15 साल की शादी तोड़ दी है.
जयम-आरती के बीच जुबानी जंग चल रही है. दोनों एक दूसरे पर कीचड़ उछाल रहे हैं. अब मामले में नया अपडेट सामने आया है.
जयम के तलाक की कंट्रोवर्सी के बीच उनकी वेडिंग फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है. लेकिन आरती नहीं किसी और के साथ.
जयम तस्वीर में दूल्हा बने हैं, पर उनकी दुल्हन आरती नहीं बल्कि एक्ट्रेस प्रियंका मोहन है. पिस्ता ग्रीन सिल्क कुर्ता धोती में जयम दूल्हा बने नजर आते हैं.
प्रियंका पिंक साड़ी में सिंपल ब्राइड लगीं. दोनों के गले में जयमाला है. वे कैमरा के लिए पोज देते नजर आए. जैसे ही ये फोटो सामने आई फैंस शॉक्ड रह गए.
कई ने अनुमान लगाया कि जयम ने दूसरी शादी कर ली है. लेकिन ये सच नहीं है. जयम-प्रियंका की वायरल तस्वीर मूवी शूट के दौरान की है.
जयम ने कोई दूसरी शादी नहीं की है. एक्टर की ये शादी रील में हुई है. उनकी अपकमिंग फिल्म 'ब्रदर' के शूट की ये फोटो है. फिल्म 31 अक्टूबर को रिलीज होगी.
तलाक की खबरों के बीच उनका नाम सिंगर कनिशा फ्रांसिंस संग जुड़ रहा है. मगर दोनों ने अफेयर होने से इनकार किया है.