कंबल लपेटे हीरोइन, प्रभास संग बीच किनारे किया चिल, वायरल हुई थ्रोबैक फोटो

27 JAN

Credit: Instagram

बाहुबली स्टार प्रभास की हर फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं.

प्रभास संग दिखीं दिशा

नाग अश्विन की फिल्म कल्कि 2898 AD में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी नजर आई थीं. दिशा संग प्रभास की केमिस्ट्री पसंद की गई.

इटली की खूबसूरत लोकेशन में प्रभास और दिशा के बीच सॉन्ग फिल्माया गया था. इंटरनेट पर दोनों स्टार्स की थ्रोबैक तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

प्रभास और दिशा को साथ देखकर फैंस का दिन बन गया है. उनकी जादुई केमिस्ट्री लोगों के बीच हिट हो गई है.

दिशा ने ठंड की वजह से कंबल लपेटा है. वहीं प्रभास ने विंटर कोट कैरी किया है. दोनों की फोटो ने फैंस को दीवाना बना दिया है.

नाग अश्विन की फिल्म में अमिताभ बच्चन, कमल हासन भी नजर आए थे. पहली बार फैंस को प्रभास संग दीपिका की जोड़ी दिखी थी.