7 May, 2023 PC: Instagram

पहले पति को छोड़ा, दूसरे को भेजा जेल, 44 साल की एक्ट्रेस को अब मिला 'सपनों का शहजादा'

राखी को मिला नया शहजादा


ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपनी लव लाइफ की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. राखी की दो शादियां टूट चुकी हैं. 

Pic Credit: Getty Images

दो असफल शादियों के बाद अब लगता है कि राखी सावंत को उनके सपनों का नया शहजादा मिल गया है. 

अरे, ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि राखी सावंत ने खुद अपने शहजादे से फैंस को मिलवाया है. 

सोशल मीडिया पर राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक शेख संग मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. 

राखी शेख का हाथ पकड़कर कहती हैं- Oh My God...राखी सावंत को मिल गया उसका हबीबी. 

राखी शेख से कहती हैं- मेरी थोड़ी तारीफ कीजिए. फिर शेख अरबी भाषा में राखी की तारीफ करता है. 

(Video: Viral Bhayani)

राखी आगे कहती हैं- मैं जैसे ही दुबई में आई मुझे मेरे सपनों का शहजादा मिल गया. राखी के इस वीडियो पर लोग उनका खूब मजाक उड़ा रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- नया बकरा आ गया. दूसरे यूजर ने लिखा- और कितने पति चाहिए?

राखी सावंत की बात करें तो उनकी पहली शादी बिजनेसमैन रितेश से हुई थी. रितेश संग राखी ने बिग बॉस में भी एंट्री की थी. लेकिन शो के बाद राखी ने उनसे अपना रिश्ता तोड़ लिया था. 

पहली शादी टूटने के बाद राखी ने आदिल खान दुर्रानी संग निकाह किया था. लेकिन दूसरे पति संग भी उनका रिश्ता चल नहीं सका. राखी ने आदिल पर धोखा देने का आरोप लगाया था. 

अब लगता है राखी का दिल दुबई के शेख पर आ गया है. वैसे आपको कैसा लगा राखी का शहजादा?