राजघराने से एक्ट्रेस, 44 साल के तलाकशुदा एक्टर पर आया दिल, कंफर्म किया रिलेशन

5 Oct 2023

Credit: Yogen Shah/Instagram

लवबर्ड्स अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. रूमर्ड कपल ने अपना रिलेशन ऑफिशियल कर दिया है.

अदिति-सिद्धार्थ हुए स्पॉट

Credit: Yogen Shah/Instagram

बीती रात लोरियल के इवेंट में अदिति-सिद्धार्थ ने साथ में एंट्री ली. दोनों ने पैपराजी को पोज दिए. उनकी केमिस्ट्री फैंस को कपल गोल्स दे रही है.

अदिति ने व्हाइट कोर्सेट टॉप पहना जिसमें लॉन्ग ट्रेन अटैच थी. इसके साथ एक्ट्रेस ने ब्लैक पैंट कैरी की. ओपन हेयर्स, बोल्ड लिप्स, डायमंड चोकर नेकलेस के साथ अदिति ने अपने लुक को ग्लैमरस बनाया.

सिद्धार्थ ऑल ब्लू आउटफिट में हैंडसम लगे. दोनों को यूं इवेंट में साथ देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं. उन्होंने कपल को मेड फॉर ईच अदर बताया है.

अदिति और सिद्धार्थ को प्यार में दूसरा मौका मिला है. दोनों की पहली शादी टूट गई थी. तलाक के बाद फिर उनकी जिंदगी में प्यार लौटा है.

अदिति और सिद्धार्थ के बीच 8 साल का अंतर है. सिद्धार्थ की पहली शादी 2003 में हुई, फिर 2007 में उनका तलाक हुआ. 

एक्ट्रेस की पहली शादी एक्टर सत्यदीप मिश्रा से हुई थी. 2013 में अदिति ने शादी टूटने की खबर को कंफर्म किया था. सत्यदीप अब मसाबा गुप्ता संग दूसरी शादी रचा चुके हैं.

वर्कफ्रंट पर अदिति साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में काम करती हैं. वो डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में दिखेंगी.

अदिति राजघराने से हैं. एक्ट्रेस अकबर हैदरी (पूर्व हैदराबाद सीएम) की परपोती हैं. उनके नाना रामेश्वर राव आंध्र प्रदेश के Wanaparthy के राजा थे.