रानी चटर्जी की हो गई शादी! मंडप पर दूल्हे ने भरी मांग, बोलीं- आसान नहीं ठंड में...

31 JAN 2025

Credit: Instagram

क्या सच में भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी की शादी हो गई है? ये हुआ कब? वीडियो से तो ऐसा ही लग रहा है. 

दुल्हन बनीं रानी

अरे थोड़ा सोच पर लगाम लगाइये! ऐसा असल में नहीं हुआ है. रानी की शादी हुई है लेकिन रियल में नहीं बल्कि रील लाइफ में.

दरअसल रानी ने एक वीडियो पोस्ट किया जहां वो पीली साड़ी में दुल्हन बनीं मंडप पर बैठी हैं. उनके अगल-बगल पूरा शादी वाला माहोल है.

वहीं उनके बगल में दूल्हे राजा भी विराजमान हैं. वो उनके साथ सारी रस्में निभा रही हैं, दूल्हा उनकी मांग में सिंदूर भी भर रहा है. उनका कन्यादान तक किया जा रहा है.

ये देख आपको लग सकता है कि रानी की शादी हो गई लेकिन ऐसा है नहीं. ये तो एक फिल्म की शूटिंग का हिस्सा है. 

रानी ने वीडियो को खुद पोस्ट किया है, जहां वो बता रही हैं कि शादी असली हो या नकली ठंड में बहुत कष्टदायी होती है. 

रानी ने कैप्शन में लिखा है- आप क्या उम्मीद करते हैं और क्या असल में होता है उसकी रिएलिटी. शादी रियल हो या रील आसान नहीं है. 

उत्तर प्रदेश की ठंड में रात को एक बजे शादी की शूटिंग. फिल्म का नाम है अम्मा. ये लेकिन बिल्कुल भी आसान काम नहीं है. 

बता दें, रानी चटर्जी ने असली जिंदगी में अभी तक शादी नहीं की है. वो बता चुकी हैं कि ऐसा हुआ है कि एक बार वो दुल्हन बनते बनते रह गई थीं.